Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर-लखनऊ फोरलेन किनारे बसे इन 100 गांवों की बदलेगी सूरत,शुरू हुई तैयारियां

गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन किनारे बसे इन 100 गांवों की बदलेगी सूरत,शुरू हुई तैयारियां

लखनऊ गोरखपुर फोरलेन के पास बस्ती जिले में बसे गांव के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आपको बता दें कि इन सभी गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. आपको बता दें कि इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इसके लिए अफसरों को 20 दिन का समय दिया है और कहा है कि कार्य शुरू कर दिया जाए.

माॅडल गांव के रूप में व‍िकि‍स‍ित होंगे गांव-

बस्‍ती जनपद में मंत्रियों एवं अधिकारियों के लगातार भ्रमण और योजनाओं एवं कार्यक्रमों के स्थलीय सत्यापन को लगने वाले कार्यक्रमों के दौरान अच्छे गांवों को दिखाने के लिए प्रशासन को माथा-पच्ची करनी पड़ती है। आपको बता दें कि जिन गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा वह फोरलेन से काफी दूरी पर स्थित है. आपको बता दें कि इन गांव का बेहतर तरीके से विकास किया जाएगा और यहां पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

इन गांवों की बदलेगी सूरत-

फोरलेन से लगने वाले बस्ती सदर, साऊंघाट, कप्तानगंज, हर्रैया और विक्रमजोत विकास क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों की सूरत बदलने जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि वो हाईवे से लगने वाले गांवों में सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएं। इस क्रम में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने फोरलेन से जुड़े विकास क्षेत्रों के खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। कहा गया है कि हाइवे सीमा से सटे अपने-अपने विकास खंड के अन्तर्गत ग्रामों का तत्काल चयन करते हुये उन ग्रामों में शासन द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित कर माडल गांव के रूप में विकसित करते हुए कराए गए कार्यों का विवरण मय फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं।

कराए जाने वाले कार्य: एक नजर में

विद्यालय भवन का कायाकल्प

स्कूल की बाउंड्रीवाल

आंगनबाड़ी भवन

खेल मैदान

पंचायत भवन

सामुदायिक शौचालय

नाली- खडंजा सुदृढीकरण

पिच रोड मरम्मत कार्य

आवास, शौचालय, आयुष्मान भारत कार्ड

निराश्रित ,वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि,राशन कार्ड,श्रम पंजीकरण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular