UP PCS 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से यूपीपीसीएस 2021 की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार की देर शाम को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में नोएडा के गांव कुंडली बांगर की दीपा भाटी ने सफलता हासिल की है.
वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा की एल्डको ग्रीन मीडोज सोसायटी में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने इस परीक्षा में 166वीं रैंक पाई है। उनकी इस सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। दीपावाली से पहले ही उनके घर में रिश्तेदारों और पड़ोसियों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
परिवार में दो बेटिया व एक बेटी की निभाई जिम्मेदारी
मीडिया से बातचीत करते हुए दीपा ने बताया कि उनको यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है और पहले प्रयास में वह कुछ नंबर उसके पीछे रह गई थी लेकिन उन्होंने हार नहीं माना और लगातार कोशिश करती रही. उन्होंने कहा कि वह अपने तीन बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ अपनी तैयारी की. उनकी बड़ी बेटी 12वीं में छोटी बेटी 9वी में और बेटा यूकेजी में पड़ता है.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में भी चयन होने की उम्मीद
शहर के कई निजी स्कूलों में सात से आठ साल का पढ़ाया है। स्कूल में पढ़ाने के साथ उन्हें घर भी देखना होता है। इस दौरान उनकी मां ने उनका साथ दिया। पूरे दिन मां बच्चों को देखती थी। उन्होंने अपनी पूरी सफलता का श्रेय मां और अपने परिवार को दिया है। दीपा ने बताया कि उनका चयन राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्राचार्य के पद के लिए हुआ है। वह शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है। उन्हें अपने पुराने अनुभव का भी इसमें काफी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में भी उनका चयन हो सकता है।