दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अगर आप तो घर जाना चाहते हैं और आप को ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है तो आपके लिए एक विकल्प सामने है। आपको बता दें कि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि योगी सरकार आपके घर जाने की व्यवस्था करेगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ओर से त्योहारों पर यात्रियों को राहत देने के अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार फेस्टिव सीजन के मद्देनजर यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए बसों का संचालन, कौशांबी, लोनी, गाजियाबाद, आनंद विहार, कश्मीरी गेट डिपो से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए किया जाएगा।
आपको बता दें कि यूपी बिहार जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होना तय है इसलिए यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग घर जाते हैं। आपको बता दें कि इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली और 30 अक्टूबर को छठ पूजा है। आपको बता दें कि इस अवसर पर घर जाने वाले लोगों को सहूलियत देने के लिए कई तरह की कोशिश किए जा रहे हैं।
छठ त्योहार घर जाने वालों को मिलेगी राहत
उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर यात्रियों को ट्रेन में सीटें नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में 200 से 250 अतिरिक्त बसों को चलाने की तैयारी की गई है। दीपावली के एक सप्ताह पहले तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।