मेरठ की बेटियां आजकल पूरे उत्तर प्रदेश में छाई हुई है और इन बेटियों पर पूरे प्रदेश को गर्व है।जल्द ही ये होनहार लड़कियां कॉमनवलेथ गेम्स और अन्य प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धाओं में भी देश का नाम रोशन करने वाली हैं. हम बात कर रहे हैं,पारुल चौधरी (दौड़), अन्नू रानी (भाला फेंक) और प्रियंका (रेस वॉकर) की। आपको बता दें कि यह तीनों अपने क्षेत्रों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस साल कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेगी।
आपको बता दें कि मैं किसान की बेटी पारूल चौधरी ने कुछ दिनों पहले ही 3000 मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वह अब 15 जुलाई से विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. मेरठ के बहादुरपुर गांव के किसान की बेटी अन्नू रानी भाला फेंक खेल में वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंग।
उत्तर प्रदेश में कंडक्टर रहे शख्स की बेटी रेस वॉकर प्रियंका भी विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली है। यह बेटियां कई संघर्षों से गुजरी है लेकिन फिर भी अपने सपने को लेकर काफी सीरियस रही है।
पगडंडियों पर दौड़ की प्रैक्टिस-
देश की उड़नपरी बन चुकी मेरठ की चैंपियन बिटिया पारुल अमेरिका में आयोजित हो रही विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. पारुल ने गांव की पगडंडियों से निकलकर हाल ही में अमेरिका में भारत का तिरंगा लहराया है।
एथलीट पारुल चौधरी ने लॉस एंजेलिस में महिलाओं की 3000 मीटर स्पर्धा मे राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उन्हें बधाई दी थी. एक समय वह भी था जब पारुल चौधरी 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मेरठ के स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जाया करती थी. अब पारुल की मेहनत रंग ला रही है और वह कई पदक अपने नाम कर चुकी है. बेटी की सफलता से खुश पिता ने एक कमरा ही बेटी के मेडल के नाम कर दिया है।
बता दें कि इन बेटियों के रास्तों में कई तरह की मुश्किलें आए लेकिन इन बेटियों ने हार नहीं माना और उन मुश्किलों से लगातार लड़ती रही। मुश्किलों से लड़ते हुए आज उत्तर प्रदेश के मेरठ की बेटियां कॉमनवेल्थ गेम में हिस्सा लेने वाली है जिस पर पूरे प्रदेश को गर्व है।