Homeगोरखपुरजल्द बाजारों में मिलने लगेगा हल्का एलपीजी गैस सिलेंडर, सिलेंडर देखकर ही...

जल्द बाजारों में मिलने लगेगा हल्का एलपीजी गैस सिलेंडर, सिलेंडर देखकर ही पता चल जाएगा कितना है गैस,जानिए इसके बारे में

यह खबर सभी एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए खास है. जिन लोगों को भारी गैस उठाने में परेशानी होती है या फिर गैस भरवाने जाने में परेशानी होती है उन लोगों के लिए यह खबर बहुत ही खास है. तेल कंपनियों ने बाजार में नया एलपीजी कम्पोजिट सिलेंडर लांच किया हैं.

यह गैस सिलेंडर देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होगा और वजन में भी हल्का होगा. यह लोहे से बने गैस सिलेंडर से बहुत ही ज्यादा अलग होगा. क्या गैस सिलेंडर फाइबर से बना होगा. यह पहले वाले गैस सिलेंडर से ज्यादा सुरक्षित तो होगा ही साथ ही साथ इसमें यह भी दिखेगा की गैस सिलेंडर अभी कितना गैस बचा है.

आपको बता दें कि तेल कंपनियां अब ऐसे गैस सिलेंडर बनाने वाली है जिनके लीकेज होने का, फटने का बहुत ही कम खतरा होगा. घर के चूल्हे में लगे सिलेंडर में कितनी गैस है, इसकी जानकारी आपको तुरंत पता चल जाएगी. इस सिलेंडर का नाम कम्पोजिट गैस सिलेंडर है.

लुक लोगों के बीच हो रहा है लोकप्रिय –आईओसीएल (IOCl) के कार्यकारी निदेशक सुनील गर्ग ने कहा की कंपोजिट सिलिंडर में गैस की कीमत (LPG Gas Price) प्रति किलोग्राम वर्तमान समय में बाजार मूल्य के बराबर ही होगी.

सिलेंडर का बाहरी हिस्सा पारदर्शी है – अगर आपके घर पर अधिक गैस सिलेंडर का खपत नहीं होता है तो आप 10 किलो वाला यह गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. गैस सिलेंडर में आप देख कर ही पता लगा सकते हैं कि कितना गैस खत्म हुआ है और अभी कितना गैस बचा है. गैस सिलेंडर देखने में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव होगा और इसमें जंग भी नहीं लगेंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular