Homeलखनऊजाको राखे साईंया मार सके ना कोय: प्रेग्नेंट महिला को डंपर ने...

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय: प्रेग्नेंट महिला को डंपर ने रौदा,पेट से बाहर आया बच्चा बचा जिंदा

‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’, आज बिल्कुल यही लाइन चरितार्थ होती दिखी। अक्सर लोग कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें माता की तुम मृत्यु हो गई है लेकिन बच्चा बच गया है।

यह घटना इतनी ज्यादा भयावह थी कि माता की दो स्पॉट डेथ हो गई लेकिन बच्चा पेट में से बाहर निकल आया। आपको बता दें कि बच्चा पेट से बाहर निकल आया लेकिन बच्चे जिंदा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

गर्भ से बाहर आ गया शिशु
हादसा फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में हुआ, जिसे देखकर लोगों का कलेजा कांप गया. नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा के पास बालू से भरे डंपर ने गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चा पेट से बाहर निकल आया वह बेटी है और उसे अभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट करा दिया गया है।

पत्नी को मायके लेकर जा रहा था पति –

जानकारी के मुताबिक आगरा के धनौली निवासी रामू की पत्नी कामिनी (26) करीब आठ महीने की गर्भवती थी. वह उसे लेकर बाइक से फिरोजाबाद के कोटला फरिहा जा रहा था. कोटला फरिहा में कामिनी का मायका है. थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा के पास गलत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में रामू की बाइक अनियंत्रित हो गई.बाइक पर पीछे बैठी कामिनी गिर गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे बालू भरे डंपर ने कामिनी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular