WWE की रिंग में कुछ समय पहले भारतीय रेसलर मुस्तफा अली का सामना वीर महान से हुआ। इसके बाद से इस पाकिस्तानी पहलवान के बारे में जानने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है।
कौन है पाकिस्तानी पहलवान, जिसे वीर महान ने पीट-पीटकर किया अधमरा-
WWE के रिंग में धूम मचा रहे भाारतीय पहलवान रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान का सामना हाल ही में पाकिस्तानी रेसलर मुस्तफा अली से हुआ था। रिंकू सिंह ने इस मैच में पाकिस्तानी पहलवान को ऐसा धोया कि इस जन्म में तो वह इस मार को भूल नहीं पाएंगे।
इस मैच के बाद फैंस ना सिर्फ वीर महान, बल्कि मुस्तफा अली के बारे में भी जानने के लिए बेकरार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है यह पाकिस्तानी रेसलर।
पाकिस्तान से है मुस्तफा अली का संबंध-
WWE रिंग में मुस्तफा अली के नाम से आने वाले इस रेसलर का असली नाम आदील आलम है। इस पहलवान का जन्म 28 मार्च 1986 में अमेरिका के बोलींगब्रुक में हुआ था। यह मूल रूप से पाकिस्तानी है।
मुस्तफा के पिता पाकिस्तान से हैं जबकि उनकी मां भारतीय मूल की-
बता दे की मुस्तफा के पिता पाकिस्तान से है जबकि उनकी मां भारतीय मूल की है। हालांकि मुस्तफा का जन्म अमेरिका में हुआ और यहीं पर उन्होंने अपने रेसलिंग करियर का आगाज किया। आपको बता दें कि रेसलिंग के अलावा इन्होंने शिकागो में 4 साल पुलिस ऑफिसर के रूप में भी काम किया है।
2016 से WWE की रिंग में कर रहे हैं रेसलिंग-
मुस्तफा ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 2003 की जिसके बाद से वह कई सारे इंडिपेंडेंट सर्किट के साथ जुड़े रहे। WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2016 में हुआ था जो अभी तक बना हुआ है। इस दौरान वह क्रुजरवेट, NXT और RAW के अलावा कई सारे लाइव इवेंट में परफॉर्म कर चुके हैं।
RAW इवेंट में वीर महान ने मुस्तफा को किया अधमरा
WWE के RAW इवेंट में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी में मुस्तफा अली का वीर महान से मुकाबला हुआ था। आपको बता दें कि इस मैच के टॉमी जी के स्टेफ्री थे। मैच जीतने के बाद वीर महान ने दहाड़ा इस मैच में रेफरी ने उनकी खूब मदद की।