कोरोना का असर वैसे तो हर क्षेत्र पर पड़ा है. करो ना के कारण भारतीय रेलवे से लेकर पेट्रोलियम डीजल हर क्षेत्र में मंदी आ गई है. लेकिन इस मंदी के बावजूद भारतीय रेलवे लगातार तरक्की पर है. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की संख्या लगातार वृद्धि की है.
हां ऐसा भी है कि पटरियों की होने वाले मरम्मत के कारण ट्रेन की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है.
आजकल भारतीय रेलवे भारत के हर कोने को एक दूसरे से जोड़ रही है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक और पूर्वोत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कई लंबी दुरी की ट्रेन है. इनमें कई ऐसी भी ट्रेन है जो 12 राज्यों से होकर अपने मंजिल तक पहुंचती है. और यह दूरी तय करने वाले कई दिन लग जाते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों के बारे में जानना बेहद रोमांचकारी हो जाता है. आइए हम आपको बताते हैं भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली 5 ट्रेनों के बारे में……
सबसे लंबी दूरी तय करने वाली 5 भारतीय ट्रेनें
1. डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस- भारतीय रेल के अनुसार ये ट्रेन भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में से एक पर है. ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किलोमीटर का सफर 82.50 घंटे में तय करती है. सफर के दौरान ये ट्रेन 57 स्टेशनों पर रुकती है.
2. कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस- ये भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है जिसके 3782 किमी लंबे सफर को तय करने में 71 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. ये ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से चलकर कन्याकुमारी पहुंचती है. 12 राज्यों के बीच से गुजरने वाली ये ट्रेन 75 रेलवे स्टेशन पर रुकती है. इसके अलावा भारत में किसी भी दूसरी ट्रेन के इतने स्टॉपेज नहीं हैं.
3. कटरा-मैंगलोर नवयुग एक्सप्रेस- ये भारत में तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है, जो जम्मू-कश्मीर के कटरा से चलकर मैंगलोर पहुंचती है. इस दौरान ये ट्रेन 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किमी की