आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जाने या घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी भरी खबर है। अब आपको मुश्किल पहाड़ियों से नहीं गुजरना पड़ेगा और जाम की समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा।
इसके लिए मोहण्ड क्षेत्र में नया पुल बनाया जा रहा है। देहरादून और सहारनपुर के बीच जो लोहे का सकरा पुल है, उसकी वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है लेकिन अब एनएचआई ने नया पुल बनाने का काम शुरू कर दिया है।
इस साल के अंत तक बन जाएगा पुल
सूत्रों की मानें तो अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।
इसके बाद बिहारीगढ़ से देहरादून तक आप फर्राटे भर सकेंगे। आपको जाम में नहीं फंसना होगा।
अभी तक वन विभाग से एनएचआई को परमिशन नहीं मिल रही थी लेकिन अब वन विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली से देहरादून हाईवे पर पहाड़ी इलाके में मोहंड से करीब 3 किलोमीटर पहले नया पुल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक यहां पर जो लोहे का पुल है उसे अंग्रेजों के जमाने का पुल कहा जाता है।
इस पुल से एक बारी में केवल एक ही वाहन निकल सकता है।
पुल के टेंडर की प्रक्रिया पूरी
ऐसे में एक लाइन को रोककर एक साइड से वाहन निकलवाए जाते हैं और फिर दूसरी लाइन को रोककर दूसरी साइड से बाहर निकलवाये जाते हैं।
यही कारण है कि पुल की वजह से अक्सर गाड़ी पहाड़ी इलाके में फंस जाती है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई क्योंकि फूल बनाने की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है इसके लिए एनओसी मिल गया है।
जल्द ही यहां पर पुल निर्माण कार्य होगा और फिर नई सुरंग की तर्ज पर ही इस सकरे पुल को भी एक साइड के लिए ही खोला जाएगा दूसरी साइड बन रहे नए पुल से दूसरी साइड के वाहन निकलेंगे।