उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है कि यूपी की सभी शहर जाम फ्री हो इसके लिए कई तरह के निर्माण कार्य भी हो रहे हैं। कानपुर शहर का जीटी रोड जाम की समस्या से अक्सर जूझता रहता है जिसको दूर करने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।
नए वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में एक हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को शामिल कर लिया गया है। इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) 30 करोड़ रुपये से तैयार होगा।
आपको बता दें कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए तैयार करने के लिए टेंडर के जरिए कंसलटेंट किया जाएगा। इसी प्रक्रिया लगभग बहुत जल्दी पूरी होगी।
लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली। इसमें पीडब्ल्यूडी के एनएच खंड के अधिशासी अभियंता एसपी ओझा ने कानपुर की महत्वाकांक्षी योजना से उन्हें अवगत कराया।
बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका शिलान्यास कर गए थे। वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसके लिए बजट आवंटित नहीं हो सका था। इस बार इसे फिर से शामिल कराया गया है। रामादेवी से लेकर गोल चौराहे तक जीटी रोड के एलीवेटेड रोड का डीपीआर बनाने के लिए टेंडर के जरिए कंसल्टेंट तय किया जाएगा। कंसल्टेंट ही सर्वे करेगा, डिजाइन बनाने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता भी देखेगा।
जाम से निजात दिलाने के लिए जरूरी है एलीवेटेड रोड : गौरतलब है कि टाटमिल चौराहे से लेकर जरीब चौकी, गुमटी और कोकाकोला क्रासिंग से ट्रेन गुजरती है तो भीषण जाम लग जाता है। टाटमिल से लेकर अफीम कोठी चौराहे तक ट्रैफिक रेंगने लगता है। इस समस्या से निजात के लिए रामा देवी से गोल चौराहा तक जीटी रोड के हिस्से पर एलीवेटेड रोड प्रस्तावित है।