Homeलखनऊजिस कुत्ते ने मां को नोच कर मार डाला उसे छोड़ने के...

जिस कुत्ते ने मां को नोच कर मार डाला उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था बेटा,यूपी में दिखा कुत्ते और इंसान के बीच अनोखा प्यार

उत्तर प्रदेश में एक पिटबुल कुत्ते ने अपने ही मालकिन को नोच खाया है। जो मालकिन कुत्ते के खाने पीने से लेकर हर बात का ख्याल रखते थे उसी कुत्ते ने एक दिन अपने मालिक पर आक्रमण करके उसकी हत्या कर दी।

मालकिन सुशीला त्रिपाठी की जान लेने वाले हिंसक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ब्राउनी को नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार को साथ ले गई। बता दे कि सुशीला त्रिपाठी के बेटे अमित त्रिपाठी ब्राउनी को नगर निगम को सौंपने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

काफी समझाने-बुझाने के बाद वह ब्राउनी को अपनी गोद में लेकर वाहन तक छोड़ने आया। फिलहाल उसे जरहरा स्थित स्वान केंद्र में एकांतवास में रखा जाएगा। दो दिन बाद उसकी नसबंदी होगी।

बस पति वार के दिन के 11:00 बजे नगर निगम की टीम कैसरबाग के बंगाली टोला में दिवंगत सुशीला त्रिपाठी के घर पहुंची। वहां पर उन्होंने पिटबुल कुत्ते को पकड़ कर ले जाने की तैयारी की।

लेकिन सुशीला त्रिपाठी के बेटे अमित त्रिपाठी ने कुत्ते को ले जाने से बिल्कुल मना कर दिया और उन्होंने कहा कि उनका कुत्ता उनके साथ रहेगा। लेकिन कुत्ते को ना रखने की जिद पड़ोसी कर रहे थे क्योंकि पड़ोसियों में एक डर सा बन गया है कि जो कुत्ता इतना ख्याल रखने वाले मालकिन को मारकर खा सकता है वह दूसरे के साथ क्या करेगा।

यह भी संभव है कि ब्राउनी को किसी प्रशिक्षित ट्रेनर को गोद दिया जाए। डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि जरहरा तक लाते वक्त कुत्ते का व्यवहार सामान्य रहा। उसने कोई आक्रामकता नहीं दिखाई। फिलहाल ब्राउनी को अमित त्रिपाठी को नहीं सौंपा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular