हमारे देश में रोजाना बैंकों में लोग काम के लिए जाते हैं और कई लेनदेन से जुड़ी जरूरी काम भी बैंकों में होता है।
लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि बैंक में आवश्यक कार्य या फिर पर्व त्योहार को लेकर छुट्टियां होती है। बैंकों में छुट्टियों के दौरान किसी भी तरह का कार्य नहीं किया जाता है क्योंकि छुट्टियों के दौरान सारे वर्कर छुट्टी पर घर चले जाते हैं।
बैंकों में कब छुट्टियां देनी है और कब नहीं इस बात की निर्णय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा की जाती है। हर महीने में अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाली छुट्टियों के मुताबिक बैंकों में छुट्टियां की जाती है।
जुलाई के महीने में भी बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है इसलिए जरूरी है कि आप अपने सारे जरूरी काम फटाफट से निपटा लें। कई बार बैंक जाने पर पता चलता है बैंक बंद है और हम परेशान होते हैं इसलिए जरूरी है कि बैंक जाने से पहले आप हर महीने में एक बार बैंकों की छुट्टियों के लिस्ट जरूर देख ले। क्योंकि सही समय पर बैंकों की छुट्टियों के लिस्ट देखने के बाद आप किसी भी तरह की परेशानी से आराम से बच सकते हैं।
जुलाई 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची
3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।