Homeउत्तर प्रदेशजूनियर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर इस लड़के ने शुरू किया चाय बेचने...

जूनियर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर इस लड़के ने शुरू किया चाय बेचने का बिजनेस,अब कमाता है लाखों

आज के समय में लोग अपनी बड़ी-बड़ी नौकरियों को छोड़कर जाए या फिर गोलगप्पे या फिर समोसा बेचने का कई तरह का नया नया बिजनेस शुरू करते हैं. लोगों के द्वारा अपनी नौकरियों को दरकिनार करके बड़ा बिजनेस शुरू किया जाता है ताकि लोग बड़ा बिजनेस शुरू करके अपना खुद का भविष्य बना सके और नौकरी से अधिक पैसा कमा सके.

बिहार से भी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें एक जूनियर इंजीनियर ने अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया है. इस जूनियर इंजीनियर ने अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया है साथ ही साथ उसने चाय बेचने का बिजनेस स्टार्ट कर दिया है. अब इस जूनियर इंजीनियर ने चाय बेचने के बिजनेस करने के साथ साथ लाखों रुपए कमाना शुरू कर दिया है क्योंकि उसे चाय बेचने में अधिक मुनाफा होने लगा है.

एक तरफ जहां लोग बड़ा-बड़ा नौकरी करने का सपना देखते हैं वहीं दूसरी तरफ दरभंगा के अनुराग ने अच्छी तनख्वाह छोड़कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए चाय की दुकान खोली है. जबकि उसके पिता धर्मनारायण साहू डॉक्टर हैं, जो कि मधुबनी में बतौर डीएमएस कार्यरत हैं.

सिविल इंजीनियर अनुराग रंजन का कहना है कि नौकरी करके सिर्फ हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, लेकिन बड़ा आदमी बनना है तो कोई बड़ा बिजनेस करना होगा.

उसी बड़े बिजनेस की ओर कदम बढ़ाते हुए छोटे बिजनेस से शुरुआत की है. अनुराग चंडीगढ़ में शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड में बतौर जूनियर इंजीनियर का कर रहे थे और उनको अच्‍छी खासी सैलरी भी मिल रही थी.

स्टूडेंट्स चाय के साथ करते हैं पढ़ाई की बात

बीटेक चाय शॉप पर चाय पीने आए छात्र ने बताया कि यह चाय की दुकान हम लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. बेहतरीन चाय कम दामों में मिल जाती है और इनसे ( अनुराग) चाय के साथ पढ़ाई की भी बातें हो जाती हैं.

खास कप में दी जाती है चाय
अनुराग बताते हैं कि हमारे यहां 25 तरह की चाय दी जाती है, जिसमें से एक खास चाय है. इस चाय को एक खास कप में ग्राहकों को दिया जाता है, जिसे चाय पीने के बाद खा सकते हैं. ऐसे कप दिल्ली, मुंबई या फिर कोलकाता से मंगवाए जाते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular