जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण होने से एक तरफ जहां जेवर के लोगों को कई तरह के विकास कार्यों को देखने को मिलेगा वहीं दूसरी तरफ से जेवर के आसपास भी कई तरह के विकास कार्य होंगे। मेडिकल पार्क लेदर पार्क और कई तरह के अन्य विकास कार्यों को यहां पर किया जाएगा।
जेवर में लेदर पार्क के निर्माण को कवायद शुरू होने से आगरा के जूता कारोबारियों को भी नई आस जगी है। जेवर में लेदर पार्क बनने से आगरा के जूता कारोबार को भी पंख लग सकते हैं। आपको बता दें कि आगरा का लेदर पार्क पिछले 14 साल से पर्यावरण बंदिशों के कारण रुका हुआ है।
काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट (सीएलई) के रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठी ने जेवर में यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण द्वारा एक जिला-एक उत्पाद योजना में 100 एकड़ जमीन में लेदर पार्क बनाने की बात कही थी। इसमें पांच एकड़ जमीन में कंपोंनेंट्स पार्क भी बनाया जाएगा। जेवर में लेदर पार्क व कंपोंनेंट्स पार्क बनने से आगरा के जूता उद्योग को परवाज भरने का अवसर मिलेगा। जीवन में लेदर पार्क बनने से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी और साथ ही साथ विकास भी काफी ज्यादा होगा।
यह होगा फायदा
-जेवर में आगरा के समान पर्यावरणीय बंदिशें नहीं होने से वहां नई इकाइयों की स्थापना आसान होगी।
-जेवर आगरा से करीब दो घंटे की दूरी पर है, जिससे वहां आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।
-इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लेदर पार्क बनने से कार्गो सुविधा मिलने से जूता निर्यात करना आसान होगा।
-बेहतर कनेक्टिविटी से काम के लिए बेहतर माहौल बनेगा।