डाक विभाग के द्वारा अपने खाताधारकों को एक बहुत बड़ी सुविधा अब दिया जाएगा.पासबुक को लेकर डाक घरों तक उनके अनावश्यक दौड़ पर विराम लग जाएगा. आपको बता दें कि डाक विभाग ने अपने सभी बचत खाताधारकों को e-passbook सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
इस सुविधा के शुरू हो जाने से डाकघर के लघु बचत ग्राहक बिना नेट बैंकिंग के अपने खाते का विवरण कहीं से भी किसी समय प्राप्त कर सकेंगे। पासबुक अपडेट कराकर खाते में जमा-निकासी की स्थिति जानने के लिए उन्हें डाकघर नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि इसका लाभ गोरखपुर के 1000000 खाताधारकों को बहुत जल्द मिलेगा.
बचत योजनाओं के खाताधारकों को सुविधा देने की है तैयारी-
आपको बता दें कि हर खाताधारक को अपने खाते के साथ व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना होगा और मोबाइल नंबर के जरिए ई -पासबुक की सेवा उन्हें मुफ्त में मिलेगी.
सेवा की शुरुआत बचत, सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ खाताधारकों से होगी। बाद में चरणबद्ध तरीके से इस सुविधा के दायरे में अपनी अन्य योजनाओं को लाने की डाक विभाग की योजना है। ई-पासबुक के जरिये खाताधारक खाते में जमा अपनी धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। संक्षिप्त विवरण ‘मिनी स्टेटमेंट’ देख सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। इसमें अंतिम 10 जमा-निकासी की जानकारी होगी। चरणबद्ध तरीके से खाते का पूरा विवरण उपलब्ध कराए जाने की योजना है।
अपनानी होगी यह प्रक्रिया-
ई-पासबुक की सुविधा के लिए www.indiapost.gov.in या www.ippbonline.com पर दिए गए ई-पासबुक लिंक पर क्लिक करना होगा।