Homeगोरखपुरतपती गर्मी से मिलेगी राहत,बहुत ही जल्द पूर्वांचल के रास्ते यूपी में...

तपती गर्मी से मिलेगी राहत,बहुत ही जल्द पूर्वांचल के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगा मॉनसून,मौसम वैज्ञानिको ने कहा यह बड़ी बात

यूपी सहित देश के तमाम राज्यों में भयंकर गर्मी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और साथ ही साथ कई तरह की परेशानियां भी और बीमारियां भी दस्तक देने लगी है।

लोगों को अब मानसून आने का इंतजार है और लोग चाहते हैं कि जल्दी बारिश की पहली बूंद धरती पर पड़े और उन्हें इस तपिश से राहत दिलाए। आपको बता दें कि मॉनसून बिहार में बहुत ही जल्द दस्तक देने वाला है जिसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।

सप्‍ताह भर के भीतर अनुमानों के अनुसार मानसून उत्‍तर प्रदेश में पूर्वांचल के रास्‍ते दस्‍तक दे सकता है। माना जा रहा है कि अब वाराणसी के आसपास प्री मानसूनी सक्रियता पूर्ण रूप से हो चुका है। इसके साथ ही पूर्वांचल में अब पर्याप्‍त नमी का स्‍तर भी बढ़ने लगा है। ऐसे में मानसून के आगमन की आहट शुरू हो चुकी है।

झारखंड में मानसून जहां तीन दिन लेट होने की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है वहीं दूसरी ओर वाराणसी और आसपास मानसून के एक दो दिन तक लेट होने की स्थिति बन सकती है। माना जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा और आसपास दोबारा मानसूनी सक्रियता का रुख होने की वजह से दस दिनों से ठहारा मानसून अब आगे बढ़ सकता है।

मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वोत्‍तर भारत ही नहीं बल्कि बिहार और छत्‍तीसगढ़ में भी बादलों की आवाजाही मानसून की राह प्रशस्‍त कर रही है। इसकी वजह से अब मानसूनी सक्रियता की आहट होने लगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular