नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में अब तेजी आने वाली है क्योंकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कामगारों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जैसे ही वर्षा ऋतु खत्म होती है दारू की संख्या और मशीनों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी जाएगी ताकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से हो सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तय समय सितंबर 2024 से पहले पूरा करने के लिए कामगार व मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में बन रहा है एयरपोर्ट-
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण का पहला चरण का कार्य किया जा रहा है और 1334 हेक्टेयर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी कंपनी यमुना इंटरनेशनल लिमिटेड ने टाटा प्रोजेक्ट्स को दी है. आपको बता दें कि साल 2024 तक इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है और साथ ही साथ इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के होने से हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी.
टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर व रनवे का निर्माण एक साथ हो रहा है। पहले चरण में दो रनवे प्रस्तावित हैं।
बढ़ाई गईं मशीनें व कामगार
निर्माण कार्य के लिए अभी तक सात सौ कामगार व 39 मशीनों को लगाया गया था, लेकिन 11 सितंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति देखने जेवर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इसके लिए जरूरी संसाधन, कामगार व मशीनों की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाई जाए।