दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम की समस्या खत्म होने वाली है। गुरुवार की शाम से चिपियाना रेलवे ओवर ब्रिज वाहनों के लिए खोल दिया गया। इसके खुलते ही ढाई साल से जाम झेल रहे हजारों लोगों को राहत मिली है।
Delhi से अब मेरठ, Muzaffar Nagar, Haridwar और Dehradun की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां तेजी से दौड़ सकेंगी। NHAI ने सबसे जटिल आरओबी को डेढ़ साल में तैयार किया है।
आरओबी शुरू होने के बाद मेरठ Expressway पर 25 % टोल बढ़ाया जाना है जिसपर जल्द ही सड़क परिवहन मंत्रालय को निर्णय लेगा।
आपको बता दे की दिल्ली-मेरठ Expressway पर चिपियाना Station के पास आरओबी की 16 में से चार लेन का काम चल रहा था। अबतक 12 लेन से गाड़ियां निकल रही थी लेकिन अब NHAI ने बाकी के 4 लेन भो खोल दिए हैं।
सोमवार से पुल की मजबूती का परीक्षण चल रहा था। 15 से 20 ट्रक में सामान लादकर वजन की जांच की गई। NHAI के परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि परीक्षण में आरओबी की मजबूती एकदम मानकों के हिसाब से खरी उतरी है। परीक्षण खत्म होने के बाद 24 घंटे निगरानी करने का नियम है। गुरुवार शाम रेलवे ओवर ब्रिज खोल दिया गया।
सबसे वजनीदार पुल पर सफर कर रहे लोग
एनएचएआई परियोजना अधिकारी का कहना है कि रेलवे ओवर ब्रिज सबसे वजनदार है। पुल में 2230 टन वजन है। यह 30 मीटर चौड़ा है। करीब डेढ़ साल में तैयार हुआ है। पिलर रखने के लिए 1100 टन लोहे की शटरिंग बनाई गई थी। रेलवे ओवर ब्रिज शुरू होने के बाद अब 25 फीसदी टोल भी बढ़ाया जाएगा।