दिल्ली यूपी बॉर्डर से आनंद विहार तक के रास्ते को सिग्नल फ्री किए जाने तक 6 लेन का फ्लाईओवर बनेगा. आपको बता दें कि इसकी तैयारी भी शुरू की जा रही है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस परियोजना पर कार्य किया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि जल्दी से जल्दी से पूरा कर लिया जाए. ऐसा कोशिश है कि शिलान्यास के बाद तेजी से इसके कार्य को बढ़ावा दिया जाए.
254 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर-
254 करोड़ की लागत से इस फ्लाईओवर को बनाया जा रहा है. 6 लेन के फ्लाईओवर को बनने से इस रास्ते पर पड़ने वाली तीन रेडलाइट्स को बंद कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल शाम 4 बजे इस फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे.
18 महीने में बनकर तैयार होगा-
यह फ्लाईओवर दिल्ली यूपी सीमा से शुरू होकर आनंद विहार बस अड्डे तक बनेगा. इस फ्लाईओवर को बनने में करीब 18 महीने लगेंगे. इस लाइन की खास बात यह है कि इसके बनने से लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा जो प्रतिदिन यूपी से दिल्ली और दिल्ली से यूपी आने जाने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं.
इससे पहले सराय काले खां में बनने वाले सिंगल लेन फ्लाईओवर का शिलान्यास डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 6 सितंबर को किया था. यह फ्लाईओवर लगभग 600 मीटर लंबा है जिसके लिए 57.7 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है. लगभग 9 महीने के अंदर ये फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही पंजाबी बाग के रिंग रोड से लेकर राजा गार्डन तक कारिडोर का काम भी कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है.