दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर में बनाए जा रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) को सड़क और रेल मार्ग से जोड़ने की तैयारी के बीच मेट्रो ट्रेन से लिंक करने का काम भी किया जाएगा।
इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने दो-दो मेट्रो कॉरिडोर का डीपीआर तैयार किया है।
72.5 KM का होगा दिल्ली मेट्रो का नया रूट
DMRC ने ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो की व्यावहारिकता रिपोर्ट यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) को सौंप दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से जेवर एयर पोर्ट तक जाने वाली मेट्रो की तरह तरही Express Noida Metro कॉरिडोर पर भी कुल 6 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके बनने से दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट जाने वाले को आसानी होगी।
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच यात्रियों को दो मेट्रो बदली होगी और कुल कॉरिडोर 72.5 किलोमीटर का होगा।
ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट के बीच बनने वाला मेट्रो कॉरिडोर 35.44 किलोमीटर लंबा होगा। इस कारिडोर में छह मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
इसमें पहले मेट्रो स्टेशन नॉलेट पार्क-2 होगा, जबकि अंतिम मेट्रो स्टेशन जेवर एयरपोर्ट होगा।
डीएमआरसी के मुताबिक, नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक छह स्टेशन प्रस्तावित किए हैं। पहला मेट्रो स्टेशन नालेज पार्क दो, दूसरा नोएडा सेक्टर 142, तीसरा ओखला बर्ड सेंक्चुरी, चौथा न्यू अशोक नगर, पांचवां दिल्ली गेट और अंतिम यानी छठा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होगा।
दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन
नॉलेज पार्क 2
नोएडा सेक्टर 142
ओखला बर्ड सेंचुरी
न्यू अशोक नगर
दिल्ली गेट और
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
परियोजना पर खर्च होंगे 5000 से अधिक करोड़ रुपये
परियोजना में 4.18 किलोमीटर लाइन भूमिगत होगी, जबकि 31.26 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बनाई जाएगी। परियोजना पर करीब 5329 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।