Homeउत्तर प्रदेशदिवाली के अवसर पर आप अगर जाना चाहते हैं अपने घर तो...

दिवाली के अवसर पर आप अगर जाना चाहते हैं अपने घर तो बुक कराएं टिकट,इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट,देखे लिस्ट

दिवाली और छठ पूजा में अगर आपको घर जाना है तो आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना बिल्कुल नहीं करना पड़ेगा। अब तो बता दे कि रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसके माध्यम से आप तो कई लंबी दूरी आसानी से तय कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों की लिस्ट-

इन ट्रेनों में फिलहाल आसानी से टिकट बुकिंग

– मुंबई-बनारस विशेष साप्ताहिक ट्रेन (09183-84) 12 अक्टूबर से दो दिसंबर तक।

– अहमदाबाद-पटना विशेष साप्ताहिक ट्रेन (09417-18) 17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक।

– पटना-आनंद विहार विशेष ट्रेन (03257-58) 23 अक्टूबर से 14 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन (02105-06) 19 व 26 अक्टूबर गोविंदपुरी में भी रुकेगी।

-नई दिल्ली-गया (01678-77) 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन।

– दिल्ली-पटना (04066-65) 17 से 29 अक्टूबर सप्ताह में दो दिन।

– आनंद विहार-भागलपुर साप्ताहिक (04002-01) 29 सितंबर से 10 नवंबर तक।

– अमृतसर-पटना (04076-75) 18, 21 व 26 अक्टूबर।

– सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक (04121-22) 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक।

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
– कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी (14124-23) में 26 सितंबर से एक जनवरी 2023 तक थर्ड एसी का एक कोच।

– कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी (14110) में एक जनवरी 2023 व ट्रेन नंबर 14109 में तीन जनवरी 2023 तक थर्ड एसी का एक कोच।

– कानपुर-प्रयागराज संगम इंटरसिटी (14102-01) में दो जनवरी 2023 तक थर्ड एसी का एक कोच।

– दुर्ग-कानपुर सेंट्रल (18203) में दो से 30 अक्टूबर व कानपुर-दुर्ग (18204) में तीन से 31 अक्टूबर तक स्लीपर क्लास का एक कोच।

– भिवानी-कानपुर सेंट्रल (14724) में एक से 30 अक्टूबर व ट्रेन नंबर 14123 में दो अक्टूबर से एक दिसंबर तक स्लीपर क्लास का एक कोच।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular