Homeउत्तर प्रदेशदुखद:गरबा डांस कर रहे युवक की हुई मौत,बेटे के मौत के खबर...

दुखद:गरबा डांस कर रहे युवक की हुई मौत,बेटे के मौत के खबर को बर्दाश्त नहीं कर सका पिता और तुरंत हो गई पिता की भी मौत

वैसे कहा जाता है कि एक इंसान अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यार अपनी औलाद को करता है और अपनी औलाद के दुख को इंसान देख नहीं पाता है। महाराष्ट्र से ऐसे ही खबर सामने आ रही है जहां एक युवक गरबा खेलते हुए नीचे गिर जाता है और नीचे गिरते ही उसकी मौत हो जाती है।

आपको बता दें कि जब इस युवक को अस्पताल ले जाया गया तब यह मर गया और इसके पिता ने इस सदमे को बर्दाश्त नहीं किया और बेटे के जाने के दुख में पिता ने भी दम तोड़ दिया। गरबा के कार्यक्रम के दौरान 35 वर्ष के पुरुष की मौत हुई तो पिता को भी सदमा लग गया और पिता ने दुख में आकर दम तोड़ दिया।

विरार पुलिस से एक अधिकारी ने बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार-रविवार की रात को विरार में ग्लोबल सिटी कॉम्प्लेक्स में एक गरबा कार्यक्रम में नृत्य करते हुए गिर पड़े। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को उसके पिता नरपजी सोनिग्रा अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि डॉक्टर ने जैसे ही पिता को बताया कि आपके बेटे की मौत हो चुकी है उसी समय पिता नीचे गिर गया और नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई।

इससे पहले गुजरात के आणंद जिले में रविवार को गरबा खेलते हुए 21 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। गरबा कार्यक्रम का आयोजन आणंद के तारापुरआ की शिव शक्ति सोसायटी द्वारा किया गया था। मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह रमेश भाई राजपूत के तौर पर हुई है। 30 सितंबर को 21 साल के वीरेंद्र गरबा खेल रहे थे। इस दौरान दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे। तभी अचानक वीरेंद्र बेहोश होकर नीचे गिर गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular