लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क को और देश का सबसे बड़ा जुरासिक पार्क बनाया जाएगा।लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में जगह भी चिन्हित कर ली है।
आपको बता दें कि इस बात को गेट नंबर 6 के अंदर खाली पड़ी जमीन पर बनाया जाएगा।पार्क को लगभग 6 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा।इसका बजट करीब 4.5 करोड़ होगा.खास बात यह है कि इस पार्क में अलग-अलग आकार के डायनासोर्स लोगों को देखने के लिए मिलेंगे।
आपको बता दें कि इन डायनासोर को रड्डी हो चुके या फिर खराब हो चुके टायर की मदद से बनाया जाएगा।इन टायर्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण टायर्स व्यवसायियों से खरीदेगा
एलडीए का यह कहना है कि सभी डायनासोर के मॉडल्स रद्दी हो चुके टायर से इसलिए बनाए जाएंगे ताकि पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे।
जुरासिक पार्क में लोगों को डायनासोर्स पार्क के अलावा बैडमिंटन एरिया,गॉडजिला किंगडम समेत लाइब्रेरी,रेस्टोरेंट, ऑडियो-वीजुअल शो का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इससे जुरासिक पार्क को देखने के लिए लोगों को अलग से टिकट नहीं लेना होगा बल्कि उसी टिकट में वह जुरासिक पार्क और पार्क का सैर कर पाएंगे।
जनेश्वर मिश्रा पार्क के 10 रूपये के टिकट में ही जुरासिक पार्क का आनंद भी लोग उठा सकेंगे.अभी जनेश्वर मिश्र पार्क में 10 रूपए का टिकट है प्रति व्यक्ति.12 साल तक के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यहां पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता.
एशिया का सबसे बड़ा पार्क है जनेश्वर मिश्र-
आपको बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में बने यह जनेश्वर मिश्र पार्क को एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है।क्योंकि यह 376 एकड़ में बनाया गया है.इसी में खाली पड़ी जगह पर 6 एकड़ में जुरासिक पार्क बनाया जाएगा। बता दें कि 6 से 8 महीने के भीतर यह पार्क बन जाएगा।