52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) के खुशखबरी है।
फिटमेंट फैक्टर पर ताजा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवरात्रि से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर मोदी सरकार फैसला ले सकती है।
फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जा सकता है।अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में 96 हजार तक उछाल देखने को मिलेगा।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेस्टिवल सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ फिटमेंट फैक्टर का तोहफा मिल सकता है। सितंबर महीने में डीए के साथ फिटमेंट फैक्टर का ऐलान किया जा सकता है।
माना जा रहा है कि इसके लिए एक ड्राफ्ट भी तैयार किया जाएगा, जिसे जल्द केन्द्र सरकार के साथ शेयर किया जाएगा।वही संघ और सरकार की बैठक में विस्तार से चर्चा होने के बाद इसे सितंबर में इस पर फैसला लिया जा सकता है।