हर साल लाखों विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा देते हैं जिसमें वही अभ्यर्थी पास हो पाते हैं जो सही रणनीति अपनाते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपके अंदर धरे की अति आवश्यकता होती है.अगर आपके अंदर दे रहे हैं तभी आप इस परीक्षा को पास कर पाएंगे.
आज हम आपको एक ऐसे अभ्यर्थी की कहानी बताने वाले हैं जिसमें आईआईटी करने के बाद यूपीएससी की तरफ कदम बढ़ाया और अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत इस परीक्षा को पास कर दिखाएं.
पहले प्रयास में ही बने थे IRS:
आज हम आपको बताने वाले हैं 2015 बैच के आईएएस अफसर अनुनय झा के बारे में.अनुनय झा के पिता नित्यानंद मिश्रा एक आईआरएस ऑफीसर हैं और उनकी मां पोस्ट ऑफिस में एक बड़ी अधिकारी है.
उन्होंने बताया कि मेरी स्कूलिंग दिल्ली से हुई और स्कूलिंग के बाद मैंने IIT का एग्जाम दिया और मेरा चयन आईआईटी रुड़की के लिए हो गया. लेकिन हमेशा से मेरी दिलचस्पी लोगों की सेवा करने में थी इस कारण मैंने यूपीएससी के बारे में सोचा.2013 मैं मैंने पहली बार यूपीएससी एग्जाम दे और पहले प्रयास में मेरा चयन IRS के लिए हो गया.
उन्होंने बताया कि जब मैं एक बार विश्व बैंक के साथ काम कर रहा था तब मुझे लगा कि भारत में सबसे ज्यादा पावर आईएएस ऑफिसर के पास होता है.आईएएस अफसर बनने के लिए तभी मैंने सोचा और लगातार मेहनत करने लगा.
लगातार मेहनत करने से मुझे आईएएस का पद प्राप्त हुआ और मैं आईएएस अफसर बन गया. अनुनाय की कहानी हमें बताती है अगर हम चाहे तो हमारे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है.