Homeउत्तर प्रदेशनितिन गडकरी ने यूपी को दी एक और नए एक्सप्रेस वे की...

नितिन गडकरी ने यूपी को दी एक और नए एक्सप्रेस वे की सौगात,इन जिलों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे,जाने विस्तार से

उत्तर प्रदेश में कई तरह की सड़कें और एक्सप्रेसवे बन रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार विशेष सहयोग दे रही है. उत्तर प्रदेश में कई नए एक्सप्रेसवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जिससे यूपी सरकार ने यूपी के विकास के लिए विशेष चुना हुआ है.

आगरा-लखनऊ और यमुना एक्सप्रेस-वे के बाद अब आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। इससे न सिर्फ आगरा मध्य प्रदेश के पर्यटकों से जुड़ेगा बल्कि यहां की संस्कृति और उद्योग से भी लाभ मिलेगा। भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया है।

यह एक्सप्रेस-वे 160 किमी लंबा होगा। इसके बनने से भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी, शिवपुरी और ग्वालियर के लोगों की तकदीर बदल जाएगी। टूरिज्म को मिलेगा बल: ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया है। इसके बन जाने के बाद टूरिज्म सेक्टर को अधिक फायदा मिलेगा।

ग्वालियर से आगरा में ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटक 2 घंटे में पहुंच जाएंगे। इसका फायदा मथुरा को भी मिलेगा। नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण ग्वालियर से आगरा के बीच पहले से मौजूद फोरलेन हाइवे की दायीं ओर पांच किमी दूर बनेगा।

राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसके हिसाब से कहीं-कहीं इसकी दूरी पुराने हाइवे से अधिक हो सकती है। साथ नए एक्सप्रेस-वे के लिए चंबल नदी के ऊपर पुल का निर्माण भी किया जाएगा।

मंत्रालय की तरफ से पर्यावरण विभाग को एनओसी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके बाद प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन का होगा, जिसकी लागत करीब तीन हजार करोड़ रुपये आएगी। रहवासी इलाकों पर ज्यादा असर नहीं: वहीं, प्रस्तावित आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे से रहवासी इलाकों पर ज्यादा असर नहीं होगा।

अब धौलपुर, बानमोर और मुरैना में समनानंतर नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। यह सिक्स लेन का होगा। यह पूरी तरह से यमुना और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह होगा। प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने के बाद विभाग डीपीआर की तैयारी में जुट गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular