Homeलखनऊनोएडा प्रशासन जुलाई में 12 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर देगा कैंसिल,...

नोएडा प्रशासन जुलाई में 12 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर देगा कैंसिल, यह है बड़ी वजह

जुलाई में 12 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा. यह फैसला नोएडा (Noida) परिवहन विभाग (RTO) प्रशासन ने लिया है. 12 हजार वाहनों में प्राइवेट और कमर्शियल दोनों तरह के वाहन शामिल हैं. यह डीजल और पेट्रोल (Petrol) के वाहन है. नोएडा प्रशासन ने वाहनों का रजिस्ट्रेशन (Registration) कैंसिल करने के पीछे जो वजह बताई है वो वाहनों की मियाद है. 12 हजार वो वाहन हैं जिसमे 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहन (Vehicle) वाहन हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के एक आदेश के तहत हर साल सड़क पर से ऐसे वाहनों को हटाया जाता है.

वाहनों का रजिस्ट्रेशन बचाने को मिलेगी 7 दिन की मोहलतनोएडा परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिन वाहन स्वामियों के वाहन जुलाई में 10 और 15 साल की मियाद पूरी कर रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा. लेकिन अगर कोई वाहन स्वामी अपने वाहन को नोएडा से बाहर ले जाना चाहता है तो उसे 7 दिन की मोहलत दी जाएगी. वाहन स्वामी को 7 दिन में वाहन को दूसरे शहर या राज्य में ले जाने के लिए एनओसी दी जाएगी.

नोएडा में हर महीने होती है ऐसे वाहनों की छंटनी

नोएडा परिवहन विभाग हर महीने ऐसे वाहनों की छंटनी करता है जिनकी मियाद पूरी होती जाती है. एक आंकड़े के मुताबिक बीते 3 साल में नोएडा परिवहन विभाग 60 हजार से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर चुका है या फिर एनओसी जारी कर ऐसे वाहनों को नोएडा से बाहर कर चुका है.

जानकारों की मानें तो हर महीने 2 से ढाई हजार वाहनों के संबंध में इस तरह की कार्रवाई की जाती है. इस साल जनवरी से मार्च तक 3365 वाहनों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है. वहीं बीते साल इन्हीं तीन महीनों में 2517 वाहनों को नोएडा से बाहर किया गया था या फिर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया गया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular