सपा के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में सभी की आंखें नम हो गई और सभी रोने लगे. अब तो बता दे कि आज ग्राम सैफई में आवाज से मंगलवार की सुबह पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया जहां लोगों ने उसका अंतिम दर्शन किया और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दोपहर बाद करीब तीन बजे पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल पर लाया गया और अखिलेश ने मुखाग्नि दी तो मौजूद लोगों ने नम आंखों से नेताजी को अंतिम विदाई दी। जब तक सूरज चांद रहेगा नेताजी का नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे। यहां पर अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहे।
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी सैफई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां पहुंचे आजम खां ने भी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन किए हैं। मेनका गांधी, वरुण गांधी, शफीकुर्र रहमान, तेजस्वी यादव और जयंत चौधरी ने भी पहुंचकर श्रद्धसुमन अर्पित किए हैं।
भारी भीड़ के बीच रथ सैफई पंडाल पहुंचा और यहां पर मंच पर पार्थिव शरीर को रखा गया है। मंच पर एक-एक करके लोग आकर नेताजी के दर्शन करके आगे बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव भाई प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद हैं। यहां पर बड़ी संख्या में नेताओं के अलावा जनता की कतार लगी है।
बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाए गए हैं, जहां रात से ही लोगों का आना जारी है। पार्किंग का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा सैफई के बाहर किया गया है। सैफई ग्राउंड के पास ही पारिवारिक भूमि पर दोपहर करीब तीन बजे अंतिम संस्कार होगा। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। देर रात मुलायम के निकट सहयोगी आजम खान भी अपने पुत्र अब्दुल्ला खान के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से पार्थिव शरीर एंबुलेंस में लेकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव साथ में आए थे। वह जैसे ही आवास पर पहुंचे तो एंबुलेंस से उतरते ही रो पड़े थे। दिन भर आंसुओं को सैलाब के समेटे घरवाले रात भर रोते रहे। बहू डिंपल यादव भी परिवार की महिलाओं के बीच फूट फूटकर रोती रहीं।
सभी रात भर मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के पास ही बैठे रहे। लोग एक-एक करके नेताजी के अंतिम दर्शन करने को आते रहे। देर रात आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी पहुंचे। मुलायम सिंह यादव की बहन कमला देवी भी रोती हुई नजर आयीं।