Homeलखनऊपरीक्षार्थी ध्यान दें:यूपी के इन रूटों पर 3 दिन चलेगी परीक्षाएं स्पेशल...

परीक्षार्थी ध्यान दें:यूपी के इन रूटों पर 3 दिन चलेगी परीक्षाएं स्पेशल ट्रेन,एग्जाम सेंटर तक जाने में नहीं होगी परेशानी

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे बरौनी लखनऊ जंक्शन के बीच तीन फेरों में परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। आपको बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा। 15 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा है और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाने से खुश होकर वरुण गांधी ने रेलवे का आभार व्यक्त किया है।

11, 14 एवं 15 जून को बरौनी से गोरखपुर होकर चलेगी-

गुरुवार को जारी हुए शेड्यूल के अनुसार 05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल 11, 14 एवं 15 जून को बरौनी से सुबह 08.20 बजे चलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से शाम 4.00 बजे छूटकर रात 9.00 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

12, 15 एवं 16 जून को लखनऊ जंक्शन से बरौनी जाएगी-

वापसी में 05204 लखनऊ-बरौनी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल 12, 15 एवं 16 जून को लखनऊ जंक्शन से रात 8.00 बजे चलकर दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन की संरचना में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

बता दे रेलवे रेलवे की परीक्षाओं में परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाता है ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रेलवे द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाने से दूर-दूर के परीक्षार्थी भी आसानी से परीक्षा सेंटर तक पहुंच पाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular