Homeलखनऊपर्यटकों के लिए खास सुविधा:गोवा और मसूरी की तरह यूपी के इस...

पर्यटकों के लिए खास सुविधा:गोवा और मसूरी की तरह यूपी के इस शहर में भी अब पर्यटक ने पाएंगे स्कूटर से शहर घूमने का मजा,किराया होगा कम

उत्तर प्रदेश में कई फेमस जगह है जहां पर अक्सर पर्यटक आते रहते हैं। पर्यटकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए रेलवे कई तरह के इंतजाम करता है। अब आगरा में पर्यटन के लिए आए हुए पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।

अब शहर में घूमने के लिए किराए की टैक्सी और ऑटो पर निर्भर नहीं रहना होगा। साथ ही पर्यटक की रकम भी बचेगी। दरअसल, गोवा की तर्ज पर ताजनगरी में जुलाई से पर्यटकों को शहर घूमने के लिए किराए पर बाइक और स्कूटी मिलेगी। बता दें कि इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है।

वहीं परिवहन आयुक्त द्वारा इस योजना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी परिवहन अधिकारियों को दिए हैं। उम्मीद है कि अभी शुरू में सिर्फ सात वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। आपको बता दें कि बाद में वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसमें चार पहिया वाहन भी शामिल किए जाएंगे।

यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पर्यटकों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए कदम उठाएं है। इसी कड़ी में अब आगरा में जुलाई माह में पर्यटकों को घूमने के लिए दो पहिया वाहन उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे। आगरा से पूरे उत्तर प्रदेश के लिए इन वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी। अब बता दें कि इन वाहनों को चलाने के लिए आपके पास हर हाल में ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

वाहन स्वामी की ओर से किसी भी पर्यटक को कुछ आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पूरे प्रदेश के साथ मुख्य रूप से आगरा-फतेहपुर सीकरी और मथुरा की यात्रा पर जाने से पहले अपना रूट प्लान भी देना होगा। वहीं आवेदक द्वारा आरटीओ में जांच प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आपको बता दें कि इन वाहनों के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पैसे चुकाने के बाद आपको गाड़ी मिलेगी।

आमतौर पर पूरे दिन के लिए कैब लेने पर 2 से 3 हजार तक खर्च होता है। ऑनलाइन बुकिंग पर भी प्रति राइड काफी पैसा खर्च होता है । बुलट बाइक को 24 घंटे के लिए 12 सौ रुपए और स्कूटी के लिए पांच सौ पचास रुपए का किराया होने की संभावना है। भाड़े पर बाइक लेने से पूर्व पर्यटक को आधार कार्ड और डीएल की फोटो स्टेट देनी होगी। सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular