Homeउत्तर प्रदेशपर्यटकों को अब यूपी की सीमा में प्रवेश करते ही मिल जाएगी...

पर्यटकों को अब यूपी की सीमा में प्रवेश करते ही मिल जाएगी होटल सहित कई तरह की सुविधाएं,जानें क्या है प्लान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयत्न किया जा रहा है.अब उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही पर्यटकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए यूपी के पर्यटन विभाग में विशेष तैयारियां शुरू कर दिया है.

पर्यटकों को यूपी की सीमा में प्रवेश करते ही मिलेगा शानदार एहसास

इसके लिए सभी मुख्य मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। एक-एक सर्वसुविधायुक्त काम्प्लेक्स का भी निर्माण कराया जाएगा। वहां जिलों के विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित करने के साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों की भी जानकारी दी जाएगी।

पर्यटन निदेशालय में आयोजित बैठक में विभागीय मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर शानदार द्वार लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाए जाएंगे।

इनके पास ही एक सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त काम्प्लेक्स होगा, जिसमें होटल के अलावा स्थानीय एवं प्रदेश के विशिष्ट उत्पादों को रखा जाएगा। एक जिला एक उत्पाद योजना में चिन्हित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए पर्यटन केंद्र की भी स्थापना की जाएगी।

निकट ही पेट्रोल पंप और खानपान आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

जी-20 के सदस्यों के सहयोग के लिए फ्रेंच, जर्मन, रशियन आदि भाषाओं के गाइड भी तैयार कराए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular