मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ जहां डॉल्फिन ओं की संख्या में बढ़ोतरी होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा डॉल्फिन पार्क बनाने का आदेश दिया है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेचर के सुरक्षा करने का भी आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चार नए वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने निर्देश दिए कि चित्रकूट की रानीपुर सेंचुरी को रानीपुर टाइगर रिजर्व के रूप में प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश राज्य वन जीव बोर्ड की 13वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कई बड़े आदेश दिए।
सीएम योगी ने निर्देश दिए ईको टूरिज्म की संभावनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक जिला-एक गंतव्य योजना में हर जिले में अनुकूल गंतव्य स्थलों का चयन कर वहां पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि इको पर्यटन, वन्य जीव एवं अन्य वानिकी कार्यों में स्थानीय लोगों को शामिल किए जाने के लिए ‘नेचर गाइड’ बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग्य युवाओं का चयन किया जाए और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए। इन युवाओं को मानदेय भी दिया जाएगा।
चित्रकूट में बनेगा चौथा टाइगर रिजर्व
उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के फलस्वरूप पन्ना टाइगर रिजर्व में जलभराव की स्थिति बनेगी, जिसके कारण बाघों का मूवमेंट चित्रकूट की ओर होगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की रानीपुर सेंच्युरी को रानीपुर टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाए। 630 वर्ग किलोमीटर का यह टाइगर रिजर्व प्रदेश चौथा टाइगर रिजर्व होगा।