उत्तर प्रदेश में कई सड़कों और एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन यूपी में हाल ही में बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टूटने की खबर मीडिया में आ रही है। आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पहले ही बरसात में धंसने लगा है.
सुल्तानपुर में बीती रात हलियापुर में सड़क बैठ गई है और इसपर 5 फीट गहरा व 15 फीट लंबा गड्ढा हुआ है। फिलहाल यूपीडा की ओर से गड्ढे को बराबर किया जा रहा है। लेकिन ये काम जहां हो रहा है, ये वही सुलतानपुर है जहां इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के वक्त पीएम का जहाज ही सड़क पर उतर गया था। उस वक्त ये कहा गया था कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तरक्की का रास्ता बनेगा, लेकिन ये बस गाड़ी चलने का ही रास्ता बन जाए अब लोग यही मना रहे हैं।
आपको बता दें कि 12 महीने पहले बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेस-वे पर सड़क धंसने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि मई 2021 में भी 3 दिनों तक हुई बरसात में कुआं से हलियापुर के बीच एक्सप्रेसवे के अंडर पास की एक टीम दरक गई थी.
अंडरपास की रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी बह गई थी और सड़क भी टूट गई थी। उस वक्त भी एक्सप्रेसवे के निर्माण पर सवाल खड़े हुए थे, अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का ये नजारा फिर वही सवाल जिंदा कर रहा है।
पिछले वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये से बने 340 KM लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को PM मोदी ने सुल्तानपुर में कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से किया था। इस प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जिले जोड़े गए थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल छह टोल प्लाजा, 18 फ्लाईओवर, सात रेलवे ओवर ब्रिज, साथ बड़े सेतु, 118 छोटे सेतु, 13 इंटरचेंज, पांच रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपास तथा 503 पुलियों का निर्माण हुआ है। इसके अलावा इसपर एक इमर्जेंसी एयरस्ट्रिप भी बनाई गई है।