HomeMotivationalपिता के बाद हो गई बड़े भाई की मौत,पूरी तरह से टूट...

पिता के बाद हो गई बड़े भाई की मौत,पूरी तरह से टूट गए हिमांशु, जानिए कैसे आर्थिक तंगी और मुश्किलों का सामना करते हुए हिमांशु बने IAS Officer

परिस्थिति चाहे जैसी भी हो लेकिन अगर इंसान सफल होने का सोच लेता है तो वह हर हाल में सफल होता है। वैसे तो बहुत सारे लोग होते हैं जो यूपीएससी की हर साल एग्जाम देते हैं लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हर हाल में इस परीक्षा को पास कर दिखाते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताने वाले हैं जिसके जिंदगी में कई सारी कठिनाइयां आई लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी। उसने सोच लिया था कि उसे अफसर बनना है और इसके लिए उसने खूब मेहनत की और वह अफसर बन गया।

कुछ ऐसी ही मिसाल पेश करते हैं हिमांशु नागपाल (Himanshu Nagpal). हरियाणा (Haryana) के जनपद हिसार (Hisar) के निवासी हिमांशु नागपाल ने अपनी जिंदगी में विभिन्न परेशानियों का सामना किया है. मगर हिमांशु ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बने. उनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है।

हिसार जनपद के भूना में जन्मे हिमांशु नागपाल (Himanshu Nagpal) की शुरुआती पढ़ाई भूना से ही हुई। पांचवी तक की पढ़ाई गुना से पूरा करने के बाद हिमांशु ने 12वीं तक की पढ़ाई हांसी से पूरा की। 12वीं तक की पढ़ाई हिमांशु ने सिर्फ हिंदी मीडियम से किया।

12वीं के बाद जब उनके पिता उनका एडमिशन दिल्ली करा रहे थे तब उसने कहा था कि मैं चाहता हूं कि तुम्हारा भी नाम टॉपर ओके लिस्ट में है। हिमांशु को दिल्ली छोड़कर उनके पिता जब घर आ रहे थे तब एक एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो गई।

पिता की मौत ने हिमांशु को झकझोर दिया. हिमांशु (Himanshu) ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी (UPSC) की तैयारी में जुट गए।

हिमांशु के पिता की मौत के कुछ महीनों बाद ही उनके भाई की भी मौत हो गई. इसके बाद वह पूरी तरह टूट गए और घर लौट आए।

लेकिन कुछ दिनों बाद उनको उनके चाचा ने संभाला और एक बार फिर से उन्हें दिल्ली भेज दिया। चाचा की सपोर्ट मिलने से और पिता और भाई की मृत्यु होने के बाद ही हिमांशु ने ठान लिया कि वह हर हाल में आईएएस बनेंगे। जिस समय उन्होंने यूपीएससी के एग्जाम पास के उस समय उनकी आयु सिर्फ 22 साल थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular