यूपी के गाजीपुर से शुरू होने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को अब बक्सर तक बढ़ाया जाएगा और इसके लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट करके जानकारी दी है. नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 600 अट्ठारह करो रुपए की लागत से 17 किलोमीटर लंबाई के ग्रीन फील्ड्स चार लेन बक्सर लिंक की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को बिहार से जुड़ेगा और पटना से लखनऊ का सफर भी आसान हो जाएगा.
इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पूरा होने से लखनऊ से पटना जाना काफी आसान हो जाएगा और कम समय में दोनों शहरों के बीच की दूरी तय होगी. बता दें कि इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है और बहुत ही जल्द निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
एनएच-122 भी बनेगा फोर लेन-
जैसा कि आपको मालूम है कि केंद्र सरकार मुजफ्फरपुर-बरौनी और मोकामा-मुंगेर फोरलेन एनएच का निर्माण शुरू करने की तैयारी भी कर रही है. इन सड़कों को फोरलेन बनने से यातायात सुविधा का विकास होगा. साथ ही पटना तक पहुंचने में समय की बचत होगी. मुजफ्फरपुर-बरौनी के बीच मौजूदा टू-लेन एनएच-122 (पुराना एनएच 28) की चौड़ाई भी बढ़ाने की योजना है. यह 116.23 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनेगी.
पटना से बक्सर तक 125 किमी एनएच का हो रहा निर्माण-
यूपी से पूर्वांचल एक्सप्रेस बिहार के बक्सर तक पहुंच रही है, इधर पटना से बक्सर तक करीब 125 किमी की लंबाई में फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. दोनों सड़कों पर आवागमन शुरू होने से पटना से बक्सर-हैदरिया से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली आना-जाना आसान हो जायेगा.