Homeलखनऊपूर्व मध्य रेलवे का बड़ा फैसला:बिहार में सुबह 4 बजे से रात...

पूर्व मध्य रेलवे का बड़ा फैसला:बिहार में सुबह 4 बजे से रात के 8 बजे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें,UP के कई ट्रेनों पर पड़ेगा असर

यूपी बिहार सहित कई राज्यों में सेना भर्ती का विरोध हो रहा है। सेना भर्ती को लेकर यूपी और बिहार में अधिक परेशानी देखने को मिल रही है और रेलवे की संपत्ति को यहां पर अधिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है। उत्पातियों द्वारा लगातार रेलवे को निशाना बनाए जाने के बाद रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है।

पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में सुबह चार बजे से रात के आठ बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इन क्षेत्रों में सभी ट्रेन रात के 8:00 से सुबह 4:00 बजे के बजे चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई तौर पर बदलाव-

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि बिहार राज्य में चल रहे धरना, प्रदर्शन आदि को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया है।

यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के चलते लिया गया फैसला –

उन्होंने कहा कि यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि 18 जून से 20 जून तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने और पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक किया जाएगा।

आपको बता दें कि इसका असर उत्तर प्रदेश से चलने वाली कई ट्रेनों पर देखने को मिल सकता है। यूपी का ट्रेन है इस टाइम पर बिहार से होकर नहीं जाएंगे। आपको बता दें कि गुस्साई भीड़ ने कई ट्रेनों को जला दिया है जिसके कारण रेलवे को लगभग 200 करोड़ रुपए की क्षति हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular