महाकुंभ 2025 प्रयागराज में होगा। इसकी दिव्यता देखते ही बनेगी। कुछ इसी तरह की योजना बनाई जा रही है। इसीलिए तीन वर्ष पहले से ही महाकुंभ की तैयारी भी शुरू करा दी गई है। सरकार की ओर से इसकी तैयारियों के लिए तीन माह पहले ही 100 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए।
महाकुंभ कार्यों के लिए गठित होगी अपेक्स कमेटी : महाकुंभ को लेकर प्रस्तावित प्रोजेक्ट की मंजूरी से लेकर मानीटरिंग के लिए अपेक्स कमेटी गठित होगी। इसमें 11 वरिष्ठ आइएएस अफसर शामिल किए जाएंगे। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कमेटी की घोषणा करेंगे। महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए सितंबर माह में मुख्यमंत्री का दौरा भी प्रस्तावित है।
अपेक्स कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे : अपेक्स कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। तीन अपर मुख्य सचिव के साथ ही सात प्रमुख सचिव भी शामिल किए जाएंगे। महाकुंभ के आयोजन के लिए शासन की यही टीम इलेवन सभी बड़ी परियोजनाओं की मंजूरी देगी। इसके साथ ही कमेटी में शामिल प्रमुख सचिव अपने विभाग से संबंधित बड़ी परियोजनाओं की मानीटरिंग भी करेंगे। बैठक और स्थलीय निरीक्षण के जरिए प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रमुख सचिव नगर विकास गुरुवार को महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज आएंगे। उनके दौरे के बाद ही मुख्यमंत्री यह कमेटी गठित कर सकते हैैं।