Homeउत्तर प्रदेशफ्लाइट से भी पहले लखनऊ और दिल्ली का सफर ट्रेन से होगा...

फ्लाइट से भी पहले लखनऊ और दिल्ली का सफर ट्रेन से होगा तय,मात्र 75 मिनट में पूरा हो सकेगा लखनऊ का सफर

अब अलग अलग राज्य और देश का सफर राजधानी से काफी ज्यादा आसान होने वाला है क्योंकि बरेली का सफर अब काफी ज्यादा सुखद होने वाला है। आपको बता दें कि बरेली से दिल्ली का सफर फ्लाइट से दो-तीन घंटे का समय लगता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

बरेली से देश की राजधानी दिल्ली 250 किमी है, तो वहीं यूपी की राजधानी 236 किलोमीटर है। आपको बता दें कि बरेली का सफर आसान करने के लिए कई तरह की व्यवस्था किए जा रहे हैं और अब काफी आसानी से बरेली का सफर तय किया जा सकेगा। आपको बता दें कि सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस से बरेली ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों का सफर भी आसान हो रहा है और यह काफी अच्छी सुविधा देने वाली ट्रेन है।

75 मिनट पूरा होगा बरेली से लखनऊ- दिल्ली का सफर

मगर, यहां के सफर में कम से कम 3 से 4 घंटे का समय लगता है।दिल्ली वाया बरेली- दिल्ली के बीच देश की प्रमुख ट्रेन राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और डबल डेकर एक्सप्रेस आदि वीवीआईपी ट्रेन का संचालन होता है. मगर, इसके बाद भी यात्रियों को सफर में 3 से 4 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब बरेली से लखनऊ और दिल्ली का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ 75 मिनट यानी सवा घंटे में पूरा कराएगी, जबकि लखनऊ से दिल्ली का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा होगा.

इसके लिए इंडियन रेलवे बहुत तेजी से तैयारियों में जुटा हुआ है. उत्तर रेलवे के मुख्यालय (बड़ौदा हाउस), दिल्ली ने बरेली, मुरादाबाद और शाहजहांपुर समेत रूट की सभी स्टेशन के अफसरों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. बड़ौदा हाउस ने संबंधित अफसरों को रेल ट्रैक, प्लेटफार्म के साथ सिंगनल आदि दुरुस्त करने को कहा है. दिल्ली वाया बरेली-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस इस वर्ष के अंत तक या फिर नए वर्ष के प्रथम माह (जनवरी) में चलाने की तैयारी में हैं. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

 

180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, यह हैं सुविधाएं

वंदे भारत 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. इसकी बाकी विशेषताओं में शानदार सीट, एक्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटें, डिफ्यूज एलईडी लाइटिंग, रीडिंग लाइट, बायो-टॉयलेट, स्वचालित दरवाजे, स्लाइडिंग फुटस्टेप्स, सीलबंद गैंगवे, धूल मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने का इंतजाम और मिनी-पेंट्री भी शामिल हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular