Homeलखनऊबड़ी खबर: इस साल बदले पैटर्न पर ली जाएगी यूपी बोर्ड की...

बड़ी खबर: इस साल बदले पैटर्न पर ली जाएगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा,जाने क्या होगा बदलाव

उत्तर प्रदेश में इस साल माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के मौजूदा सत्र की दसवीं की परीक्षा बदले पैटर्न पर ली जाएगी। 100 अंक के पेपर में 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। शेष 70 अंक में से 30 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय और 70 प्रतिशत लघु, अति लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में बदलाव के तीन भागों को 30-20-50 में समझ सकते हैं।30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल खुद करेंगे।

हर साल एक कक्षा आगे बढ़ेगी व्यवस्था-

यूपी बोर्ड ने सत्र 2021-22 से कक्षा नौवीं में यह व्यवस्था लागू कर दी थी। 2022 में कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा इसी पैटर्न पर हुई। आपको बता दें कि अब यह व्यवस्था साल 2023 के 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लागू होने जा रहा है।

इसके बाद 2024 में 11वीं और 2025 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा इसी आधार पर कराई जाएगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अंतर्गत है। आपको बता दें कि इस बदलाव से छात्र-छात्राएं नौवीं क्लास में ही ओएमआर शीट पर परीक्षा दे पाएंगे जिससे उन्हें आगे कोई दिक्कत नहीं होगा।

पूरे पाठ्यक्रम से आएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

यूपी बोर्ड के विषय विशेषज्ञ दल के सदस्य व केके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. वीर बहादुर सिंह के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूरे पाठ्यक्रम में से पूछे जाएंगे। इसलिए छात्र-छात्राओं को थ्योरी पढ़ते समय हर बिंदु को गहराई से समझने की जरूरत पड़ेगी। अच्छी तैयारी से ये 20 अंक लेना आसान होगा ।

इस वर्ष के पाठ्यक्रम पर मांगे हैं सुझाव

कोविड-19 महामारी के कारण 2021 व 2022 की बोर्ड परीक्षाएं 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम से हुई। अब 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित करने के लिए यूपी बोर्ड ने विषय विशेषज्ञों से सुझाव मांगा है कि पाठ्यक्रम पूरे 100 प्रतिशत रखें या कम किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि सुझाव आने के बाद ही तय होगा 1 साल का परीक्षा 100% सिलेबस से हो या फिर सिलेबस से कुछ टॉपिक्स को कम कर दिया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular