HomeMotivationalबड़ी बहन को देखकर छोटी बहन के भी दिल में जगा अफसर...

बड़ी बहन को देखकर छोटी बहन के भी दिल में जगा अफसर बनने का इच्छा, कड़ी मेहनत के बदौलत रिया बनी आईएएस अफसर

एक तरफ जहां श्रेया डाबी को जिला मिल गया वहीं दूसरी तरफ से ना डरने की बहन सरिया डाबी को भी ट्रेनिंग के लिए अलवर जिला अलर्ट कर दिया गया है। राजस्थान सरकार के द्वारा साल 2021 के 6 आईएएस अफसरों के लिए जिला अलर्ट किया गया है।

इन 6 अधिकारियों में से रिया डाबी को अलवर जिला ट्रेंनिंग के लिए भेजा है. रिया डाबी टॉपर टीना डाबी की बहन हैं.

राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गौरव बुड़ानिया को भीलवाड़ा, जुलकर प्रतीक को गंगानगर, रवि कुमार को नागौर, सांलुखे गौरव चंद्रशेखर को भरतपुर और रिया डाबी को अलवर जिला दिया गया है।

रिया डाबी को अलवर में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट लगाया गया है। आपको बता दें कि राजस्थान में टीना डाबी को बतौर कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है।

Tina Dabi IAS टॉपर, तो Riya Dabi को मिली थी 15वीं रैंक

आपको बता दें कि दिल्ली की रहने वाली रिया डाउन में नहीं थे इस साल की उम्र में यूपीएससी के एग्जाम में 15 वां रैंक हासिल किया।

हरिया डांडी को राजस्थान कैडर मिलने पर टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें बधाई भी दी है। टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में रहती है यूपीएससी में टॉप करने के बाद और अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रही.

उसके बाद अपनी दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा में रही. रिया और टीना ने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम से की है। रिया की बहन टीना डाबी हमेशा चर्चा में रहती है क्योंकि वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular