Homeलखनऊबढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर: खाने के तेल की कीमतों...

बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर: खाने के तेल की कीमतों में हुई भारी कमी,यहां देखे ताजा रेट

महंगाई काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और इस बढ़ती महंगाई के बीच में सोमवार के दिन कई खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिला। लेकिन इन बढ़ती महंगाई के बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आ रही है।

खाने का तेल 30 रुपये तक सस्ता हो गया है। सरकार के द्वारा दिए गए आदेश के बाद अदानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने फॉर्च्यून के तेलों पर दाम घटाने का ऐलान किया है।

कंपनी ने एक झटके में एडिबल ऑयल की कीमतों में 30 रुपये तक की कटौती कर दी है। आपको बता दें कि तेल की कीमतों में कमी सोयाबीन तेल की कीमतों में की गई है।

जानिए लेटेस्ट प्राइस-

बता दें कि इस कटौती के बाद फॉर्च्यून ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी ने सोयाबीन तेल की कीमतों को 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। सूरजमुखी तेल की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर से 199 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं, सरसों तेल का MRP 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने फॉर्च्यून राइस ब्रान ऑयल की कीमत ₹225 प्रति लीटर से घटाकर ₹210 प्रति लीटर कर दी है। मूंगफली तेल की कीमत ₹220 प्रति लीटर से कम करके ₹210 प्रति लीटर कर दी गई। साथ ही, राग वनस्पति की कीमत ₹200 प्रति लीटर से घटाकर ₹185 प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि राग पामोलिन तेल की कीमत ₹170 प्रति लीटर से घटाकर ₹144 प्रति लीटर कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular