Homeलखनऊबदल जाएगी ताज नगरी आगरा की सूरत,आगरा मेट्रो में बनाया जाएगा दो...

बदल जाएगी ताज नगरी आगरा की सूरत,आगरा मेट्रो में बनाया जाएगा दो कॉरिडोर,जाने कब तक पूरा होगा काम

ताज नगरी आगरा के लोग बहुत ही उत्सुकता के साथ मेट्रो का कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि हम का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि ताजनगरी बहुत जल्द मेट्रो से जोड़ने वाली है और यहां के लोग बहुत ही जल्द मेट्रो का लाभ उठा पाएंगे।

आपको बता दें कि ताजनगरी में बहुत ही जल्द 30 किलोमीटर लंबे महत्वकांक्षी रेल योजना शुरू होने वाली है। मेट्रो योजना शुरू होने से आगरा की सूरत बदल जाएगी और यहां आर्थिक और कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

मेट्रो परियोजना पर काम ने गति पकड़ ली है और प्रमोटरों को विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से बहुत पहले यह विश्वस्तरीय सुविधा चालू हो जाएगी.

प्रोजेक्ट के तहत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे –

मिली जानकारी के अनुसार आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दो कॉरिडोर बनाया जाएगा। पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट के बीच और दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा. पहले कॉरिडोर के तहत ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच करीब छह किलोमीटर का हिस्सा तेजी से बन रहा है।

आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन में डी-वॉल का आधा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. कुल 66 डी-वॉल संरचनाओं में से 33 पहले ही पूरी हो चुकी हैं. साथ ही गाइड वाल का शत-प्रतिशत कार्य टीम द्वारा पहले ही पूरा कर लिया गया है.

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर के लिए अंडरग्राउंड सेक्शन में कुल सात मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं, जैसे- ताजमहल, आगरा किला, जामा मस्जिद, मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज। तू बता दे कि आगरा मेट्रो का शुरुआत होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular