Homeउत्तर प्रदेशबाढ़ के कारण लोगों की लगातार बढ़ने लगी परेशानियां- पूर्वांचल में बाढ़...

बाढ़ के कारण लोगों की लगातार बढ़ने लगी परेशानियां- पूर्वांचल में बाढ़ के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द,इन ट्रेनों का बदला समय

हफ्ते में 4 दिन चलने वाली 01027 नंबर की दादर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन समय बदल गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि अब दादर से दोपहर 2:15 के जगाया ट्रेन 2:05 पर चलेगी. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर ट्रेन

भारी बारिश के बाद अब बाढ़ के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है. लखनऊ मंडल स्थित गोंडा स्टेशन यार्ड में जलभराव के कारण ट्रेनों के संचालन आगे भी प्रभावित रहेगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05031/05032 नंबर की गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर के अलावा 05091/05092 नंबर की गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा और 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन 14 से 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी यह ट्रेनें-

इसके अलावा 14 से 21 अक्टूबर तक कुछ ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। 05093 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर मनकापुर में रुक जाएगी और 05094 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर मनकापुर से चलाई जाएगी। 05447 गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा पैसेंजर सुभागपुर में रुक जाएगी और 05448 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर पैसेंजर सुभागपुर से चलाई जाएगी।

और तीन फेरा में चलाई जाएगी गोरखपुर- हैदराबाद पूजा स्पेशल
हैदराबाद तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पहले से चल रही 02575/02576 नंबर की हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन को और तीन फेरा में संचालित करने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन 14 से 30 अक्टूबर तक तीन फेरा में चलाई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर आगे फिर फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। 02575 नंबर की हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 14, 21 एवं 28 अक्टूबर को तथा 02576 नंबर की गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित समय, ठहराव, मार्ग और कोच संरचना के आधार पर चलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular