Homeउत्तर प्रदेशबारिश के कारण यूपी में मची तबाही:राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण...

बारिश के कारण यूपी में मची तबाही:राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण घरों में भरा पानी,सोफे सिलेंडर सब डूबे, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ा दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोग लगातार परेशान हो रहे हैं और उनके घरों में लगातार पानी घुस रही है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है और कई शहरों में पानी भर गया है और पानी भरने के कारण कई शहरों में यातायात बाधित हो गया है और लोग परेशान होने लगे हैं।

शहर में जगह-जगह पानी भर गया है और पानी भरने से लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि घर का फर्नीचर से लेकर किचन तक पानी में डूब गया है और लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है।

लखनऊ में बारिश जगह-जगह सड़कों पर जलभराव है। मौसम को देखते हुए शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। कई जगहों पर सड़कें धंस गईं तो कई जगह पेड़ गिर गए।

घरों में बारिश का पानी घुस गया है। हाल ये है फर्नीचर से लेकर किचन तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में व उन्नाव में दो दर्दनाक हादसे हुए हैं। लखनऊ की दिलकुशा कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई। इसी तरह उन्नाव जिले में असोहा थाना क्षेत्र के कांथा मे कच्चा मकान गिरने से दो भाइयों और एक बहन सहित तीन की मौत हो गई।

लखनऊ में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल व रिवरफ्रंट कॉलोनी आदि स्थानों के निरीक्षण के साथ-साथ जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular