हर साल लाखों बच्चे आईएस के सपने को देखते हैं और इनमें से कुछ बच्चे अपने सपने को पूरा कर पाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए एक सही रणनीति की जरूरत होती है और जो बच्चे सही रणनीति के साथ तैयारी करते हैं वह आईएएस की परीक्षा को पास कर जाते हैं. हर साल भारत के हर शहर में लाखों बच्चे कोचिंग इंस्टीट्यूट से तैयारी करते हैं और आईएएस की परीक्षा में बैठते हैं. वहीं कई ऐसे बच्चे हैं जो बिना कोचिंग के ही पहले प्रयास में आईएएस की परीक्षा को पास कर लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने वाले हैं जिन्होंने बिना कोचिंग पहले प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कर ली.
आज हम आपको बताने वाले हैं आर्तिका शुक्ला के बारे में जिन्होंने अपने एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ ही आईएएस की तैयारी शुरू कर दी. 2014 में उन्होंने आईएएस में चौथी रैंक हासिल की.
एक साल तक की तैयारी- आर्तिका शुक्ला ने 1 साल आईएएस की तैयारी किया. आरतिका का कहना है कि अगर किसी ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई अच्छे से किया है तो उसके लिए आई है उसकी तैयारी बहुत आसान हो जाती है. कहना है कि इसमें दसवीं बारहवीं की मैथ बहुत काम आती है. उन्होंने बताया कि इस तैयारी के लिए प्री और मेंस का साथ ही तैयारी करना चाहिए.
टाइम टेबल बना कर करें तैयारी-
अर्तिका शुक्ला कहा कि इस तैयारी के लिए आपको सही टाइम टेबल बनाकर तैयारी करना चाहिए. एक सही रणनीति के साथ ही आप इस परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं.उनका कहना है कि अगर आप तस्वीर क्लास में IAS बनने का सपना सजा लिया हो तो आपके लिए परीक्षा आसान जाती है.
सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी-
अर्तिका शुक्ला का कहना है कि वह परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से काफी ज्यादा दूरी बना ली थी. शुरू में उन्हें अजीब लगा लेकिन धीरे-धीरे उन्हें आदत हो गई. एक सही रणनीति के लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.
इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस के साथ दे जबाब – उनका कहना है कि इंटरव्यू में आप कुछ अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाकर रखें. अगर आपको किसी भी इसमें का उत्तर नहीं पता हो तो आप खुलकर बोले कि मुझे इसका पर नहीं पता है इसका एक सकारात्मक असर पड़ता है.