Homeउत्तर प्रदेशयह स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास,400 करोड़ रुपए खर्च करके बनेगा यह वर्ल्ड...

यह स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास,400 करोड़ रुपए खर्च करके बनेगा यह वर्ल्ड क्लास स्टेशन

स्टेशन पुनर्वास योजना के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन का दोबारा विश्वस्तरीय निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत कई तरह के बदलाव हो रहें है. नए टर्मिनल, एलिवेटेड रोड, प्लेटफार्म विस्तार के साथ यात्री सुविधा के लिए कॉन कोर्स का निर्माण करीब 400 करोड़ की राशि से होना है.

आरएलडीए के अधीन इसका निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है. आनंद भवन को तोड़ा जा चुका है. इसका निर्माण बेगूसराय की एक निर्माण कंपनी करा रही है.

सोमवार को निर्माण में तेजी लाने को लेकर निर्माण एजेंसी ने इलेक्टिकल और प्लंब्रिंग विभाग का सर्वे पूरा कर लिया गया है. वहीं मंगलवार को सिग्नल विभाग का सर्वे होगा.

किसी साइट पर निर्माण से पहले सर्वे अनिवार्य

निर्माण कंपनी के इंजीनियर ने बताया की किसी साइट पर निर्माण करने से पहले उसका सर्वे अनिवार्य होता है. यह रेलवे स्टेशन है. यहां यात्रियों को ध्यान में रखते हुए निर्माण करने की व्यवस्था करनी है.

इसके लिए एक सर्वे टीम का गठन कर सर्वे का काम किया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक और प्लंब्रिंग विभागबका सर्वे पूरा कर लिया गया है. सिग्नल का सर्वे आगे होगा.

पंपू पोखर के समीप बनेगा निर्माण एजेंसी का बेस कैंप-

बताया जाता है कि मालगोदाम के समीप पंपु पोखर के समीप निर्माण एजेंसी का बेस कैंप स्थापित होगा. जहां से पूरे निर्माण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी.

इसके लिए सोमवार को पम्पू पोखर के पास निर्माण एजेंसी के द्वारा साफ सफाई कराई जा रही है. इसके बाद समस्तीपुर डिविजन के टीटीई रनिंग रूम को भी तोड़ा जायेगा. यह काम भी शीघ्र किया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular