Homeलखनऊबिहार से नेपाल और यूपी के बढ़ेंगे व्यापारिक संबंध,जल्द बनकर तैयार होगा...

बिहार से नेपाल और यूपी के बढ़ेंगे व्यापारिक संबंध,जल्द बनकर तैयार होगा यह दो एक्सप्रेस ट्रेन,जानिए यूपी के किन जिलों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे

यूपी और नेपाल के सीमा पर बनने वाले दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे के बन जाने से पड़ोसी देश नेपाल के साथ यूपी और बिहार में आर्थिक और व्यापारिक समृद्धि आ जाएगी और साथ ही साथ व्यापार के रास्ते में सुगम होंगे. बता दे की एक्सप्रेस वे के बन जाने से लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

1110 किमी के दोनों एक्सप्रेस-वे के निर्माण से आने-जाने में सुविधा के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी.

दस किमी लंबा पुल बनेगा-

पहला एक्सप्रेस-वे गोरखपुर-सिलीगुड़ी के बीच बनेगा. इसकी लंबाई करीब 520km होगी. इससे गंडक नदी के बैरिया अलपाहा के पास दस किमी लंबा पुल बनेगा. पुल के बन जाने से यूपी, दिल्ली जाना आसान तो होगा ही पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी लोगों को गोरखपुर जाने में कम समय लगेगा. यह सड़क नेपाल सीमावर्ती जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल आदि होकर सिलीगुड़ी तक जायेगी.

रक्सौल से हल्दिया तक जाना होगा आसान-

इसके साथ ही साथ दूसरे देश लेकर भी बनने से व्यापारिक समृद्धि काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. या एक्सप्रेस वे गेट वे ऑफ़ नेपाल कहे जाने वाले रक्सौल से निकलकर मुजफ्फरपुर
सारण, झारखंड होकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया ड्राइपोर्ट तक जायेगा. नेपाल के लिए तीसरेदेशों से आने वाला अधिकांश सामान हल्दिया बंदरगाह से रक्सौल लैंड ड्राइपोर्ट पहुंचता है, जो अब सीधे एक्सप्रेस-वेके माध्यम से रक्सौल पहुंचेगा. इन दोनों एक्सप्रेस वे के बन जाने से लोग आर्थिक रूप से सम्मिलित होंगे और उनकी खुशहाली भी बढ़ेगी क्योंकि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular