Homeलखनऊबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर को नींद आई तो...

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर को नींद आई तो जगा देगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे,जाने क्या है यह सुविधा

उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से लगातार हाईवे एक्सप्रेस वे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। देश में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य हुआ है।

बहुत जल्द उत्तर प्रदेश को एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में बनने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे काफी अलग होगा। 296 किलोमीटर का यह एक्सप्रेस वे ड्राइवर को नींद आने पर खुद झकझोर कर जगा देना।

120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के लिए बनकर तैयार इस सड़क के किनारों पर रेज्ड रिब लगाई गई हैं। नींद के झोंके में गाड़ी बहकी तो टायर दायीं या बायीं ओर रेज्ड रिब पर चढ़ेंगे। यह ड्राइवर को झकझोर देगी और ड्राइवर जग जाएगा।

देश में पहली बार हुआ है यह प्रयोग-

आपको बता दें कि देश में पहली बार किसी सड़क पर रेज्ड रिब लगाए गए हैं। यह 12 इंच चौड़ाई की थर्मोप्लास्टिक की पट्टी है, जिसे 50-50 cm दूरी पर रोड मार्किंग के ऊपर लगाया गया है।

रेज्ड रिब आठ mm मोटी है, जबकि रोड मार्किंग तीन मिमी की मोटाई में है। यानी अगर वाहन बहका तो वह 11 मिमी की पट्टी पर चढ़ेगा। रेज्ड रिब की वजह से गाड़ी में कंपन होगा। इससे ड्राइवर की झपकी टूट जाएगी। आपको बता दें कि यह तकनीक लगी होने से खतरा की संभावना कम होगी और ड्राइवर आसानी से ड्राइविंग कर पाएंगे। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एक्सप्रेस वे पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस एक्सप्रेस वे पर खतरा की संभावना कम रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular