Homeलखनऊबड़ी खबर :छत्तीसगढ़ -उड़ीसा बॉर्डर पर हुए बड़ा नक्सली हमला,3 CRPF के...

बड़ी खबर :छत्तीसगढ़ -उड़ीसा बॉर्डर पर हुए बड़ा नक्सली हमला,3 CRPF के जवान शहीद

Chatisgadh और Odisha के बॉर्डर पर स्थित नौपाड़ा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 3 जवानों की मौत हो गई है। हमला मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ।CRPF की 19 बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। कई जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

रायपुरः छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नौपाड़ा में नक्सली हमला हुआ है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं।

हमला CRPF की 19 बटालियन की आरओपी पार्टी पर किया गया है। हमले में कई जवान घायल भी हो गए हैं।

इंटरनेशनल योगा डे सेल, ऐमजॉन पर खरीदें योग के सामान, ऑफर्स भी|
जानकारी के मुताबिक जवान बोडेन पुलिस थाना इलाके के भैंसदानी के जंगल में रोड ओपनिंग पार्टी में तैनात थे।

दोपहर करीब तीन बजे नक्सलियों ने घात लगाकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हमले में एसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह फायरिंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इसके बाद अन्य जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को खदेड़ा। फोर्स अब भी नक्सलियों का पीछा कर रही है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है, वह बेहद दुर्गम माना जाता है।

मृतक जवानों में शामिल शिशुपाल सिंह लालगढ़ी अगराना, पोस्ट सिकन्दराराऊ जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। एएसआई शिशुपाल छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ और धर्मेंद्र सिंह ग्राम सराया पोस्ट दनवार जिला रोहतास के निवासी थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular