Homeउत्तर प्रदेश"भाभी जी घर पर है" SHOW के सेट से इस एक्टर को...

“भाभी जी घर पर है” SHOW के सेट से इस एक्टर को लेकर सामने आई बुरी खबर,फिर से टूट गया फैंस का दिल

भाभी जी घर पर है सो के स्टार कास्ट के लिए दुख की घड़ी अब खत्म ही नहीं हो रही है। पिछले ही दिनों फैंस को टीका मलखान की जोड़ी टूटने की खबर मिली थी। आपको बता दें कि एक दर्द में सुभान का निर्धन को लेकर अभी फैंस के दिलों में दर्द था ही कि सामने से एक और बुरी खबर सामने आ गई।

शो में डॉक्टर का रोल निभाने वाले एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे की तबीयत पिछले कुछ वक्त से खराब थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट भी किया था।

Bhabi Ji Ghar Par Hai:लोगों से की थी कॉल न करने की अपील

आपको बता दें कि जीतू गुप्ता ने पिछले दिनों एक पोस्ट करके लोगों से अपील किया था कि कोई भी उन्हें फोन करके उनके बेटे की तबीयत के बारे में नहीं पूछे क्योंकि वह बहुत ज्यादा परेशान है।जीतू गुप्ता ने पोस्ट करके लिखा- आप लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध है सिर्फ अपने आशीर्वाद और भगवान से प्रार्थना करें क्योंकि इस वक्त उसकी हालत बहुत सीरियस है।

पोस्ट करके लिखा- नहीं रहा मेरा बाबू आयुष

टीवी शो Bhabi Ji Ghar Par Hai में डॉक्टर का रोल प्ले करने वाले जीतू गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि मैं बात करने की स्थिति में नहीं हूं और इतने सारे कॉल नहीं संभाल सकता। इसके बाद अब जीतू ने फैंस को वो खबर दी है जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था। जीतू ने अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- नहीं रहा मेरा बाबू आयुष। किसी भी पिता के लिए भरी जवानी में अपने बच्चे को खो देना दुनिया का सबसे बड़ा दुख है और यही दुख झेल रहे हैं आज भाभी जी show के डॉ जीतू गुप्ता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular